भोपाल। कोरोनाकाल में परीक्षा दे चुके सरकारी नौकरी के उम्मीदवार रिजल्ट के बेसब्री से इंतजार में हैं। ऐसी इंतजार की घड़ियों में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 की परीक्षा MPPEB Group 5 Result 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 और अन्य के कुल 2150 पदों की भर्ती के लिए पेपर कराए गए थे। इसके लिए 92,433 मान्य आवेदन-पत्रों आए थे। इनमें से 51,852 उम्मीदवार ही परीक्षा में अलग-अलग पदों के लिए कुल 25 विभिन्न प्रश्न-पत्रों में सम्मिलित हुए थे। परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की मैरिट लिस्ट तैयार की गई है। बता दें कि यह परीत्रा 16 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी। अब इस परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है।
इस तरीके से चेक करें अपना रिजल्ट…
इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी ऑनलाइन ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को peb.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद बेवसाइट के रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें। इसके बाद रिक्रूटमेंट टेस्ट के सेक्शन में ग्रुप 5 के रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने से आप डायरेक्ट रिजल्ट पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद यहां रोल नंबर भरकर सबमिट कर सकते हैं। यहां उम्मीदवारों का रिजल्ट दिख जाएगा। उम्मीदवार चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी रख सकते हैं।