MPPEB exam delay :पीईबी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर,एग्जाम्स में हो सकती है देरी

परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर,एग्जाम्स में हो सकती है देरी..exam delay: Bad news for students preparing for PEB exams, exams may be delayed neet...

MPPEB exam delay :पीईबी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर,एग्जाम्स में हो सकती है देरी

bhopal: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) से तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बुरी खबर का अंदेशा है।दरअसल PEB ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी का टेंडर निकाला था, उसे भी निरस्त कर दिया गया है। जिससे अब पीईबी की आगामी परीक्षा अटकने की आशंका बढ़ गई है।आपको बता दें कि पीईबी के एग्जाम कैलेंडर में मई माह में 4 परीक्षाए प्रस्तावित थीं। ऐसे में टेंडर निरस्त होने से छात्रों के लिए परीक्षा में और देरी होने का खतरा बढ़ गया है।

एमपीटीईटी पेपर लीक अफवाह के चलते हुआ ऐसा

बता दें कि MPTET में 25 मार्च को पहली शिफ्ट की परीक्षा के पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। जिसके कारण इस मामले में आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं। ऐसे में खबरें निकल कर आ रहीं हैं कि वर्तमान एजेंसी को क्लीन चिट नहीं मिलने तक या नई एजेंसी हायर नहीं किए जाने तक परीक्षाएं टल सकती हैं।

मई में होने वाली प्रस्तावित परीक्षाएं

-कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा

-समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा

-समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा

-समूह-1 उप समूह-3 हाउस कीपर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा

अब देखना होगा कि कितनी जल्दी नई एजेंसी के साथ टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है।ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को और अधिक इंतजार न करना पड़े।MPPEB exam delay

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article