MP PATWARI BHARTI: प्रदेश में पटवारी के 5000 से ज्यादा पद मंजूर,युवाओं को बड़ा तोहफ़ा

MPPATWARI:पटवारी की,जल्द निकलेंगी 5000 से अधिक भर्ती...MPPATWARI: Patwari's, more than 5000 recruitment will be out soon

MP PATWARI BHARTI: प्रदेश में पटवारी के 5000 से ज्यादा पद मंजूर,युवाओं को बड़ा तोहफ़ा

भोपाल  प्रदेश में सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को जल्द ही पटवारी भर्ती की सौगात मिलने वाली है। शिवराज सरकार जल्द ही पटवारी की परीक्षा कराने जा रही है।जिसमें लगभग 5 हजार 204 पद मंजूर किये गए हैं। बता दें यह निर्णय शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज ले लिया गया है। इस मामले पर गृह मंत्री ने कहा है कि, हम जल्द से जल्द आगामी समय में हम पूरी भर्तिंयां करने जा रहे हैं।

19 हजार से अधिक स्वीक्रत हैं पद

मध्य प्रदेश में पटवारी के लगभग 19 हजार320 पद स्वीकृत हैं। 22 हजार 808 पंचायतों हैं और इतने ही पटवारी हल्के निर्मित किए जा चुके हैं। पटवारियों का काम लगातार बढ़ता जा रहा है। लोक सेवा गारंटी कानून के तहत विभिन्न सेवाओं के लिए समयसीमा तय कर दी गई है। इसमें पटवारी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में प्रति पचास हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर का निर्माण करके प्रत्येक में एक नगर सर्वेक्षक की नियुक्ति की जाए। इसके लिए 988 पद निर्मित करना प्रस्तावित किया गया है।

शिवराज सरकार है लगातार एक्सन में

बीते कई दिनों से शिवराज सरकार एक्सन में है। सीएम ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस,टीचर और अन्य सरकारी परीक्षाओं को कराने की बात कही थी। ऐसे में अब युवा इंतजार कर रहे हैं कि मामा शिवराज जल्द ही पटवारी परीक्षा करायेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article