ये महिला तो आपको याद ही होंगी…जो पिछले एक साल से अपने गांव में सड़क बनवाने की मांग कर रही हैं…उन्होंने कई बार वीडियो बनाकर नेताओं से गुहार भी लगाई है…उस समय उन्हें वादा मिला था कि सड़क जल्द बनेगी… लेकिन सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने उनकी इस मांग पर ऐसा बयान दिया, जिससे पूरे देश में उनको जमकर ट्रोल किया गया.. अब सांसद जी के बयान पर लीला साहू का बयान सामने आया है… नेता जी के डिलीवरी डेट बताओ, अगले हफ्ते उठवा लेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि- “सांसद जी हमारे लिए हेलिकॉप्टर भेजने की जरूरत नहीं है, गांव में हमारे जैसी 6 गर्भवती महिलाएं हैं. हमें हेलिकॉप्टर नहीं रोड चाहिए”