भोपाल में पावर कट: कलेक्ट्रेट, MP नगर सहित कई इलाकों में 1 जून को बिजली गुल, जानें आपके क्षेत्र में कितने घंटे कटौती

Bhopal Power Cut: MPMKVVCL भोपाल द्वारा 1 जनवरी 2025 को मेंटेनेंस और निर्माण कार्य के चलते कई प्रमुख इलाकों में बिजली बंद रखने का शेड्यूल जारी किया गया है। जानिए किन-किन क्षेत्रों में कब तक नहीं रहेगी बिजली।

bhopal power cut 31 may april sunday electricity supply band bijli gul

bhopal power cut 31 may april sunday electricity supply band bijli gul

Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) ने राजधानी भोपाल के विभिन्न इलाकों में मेंटेनेंस और निर्माण कार्य के चलते 1 जून 2025 को बिजली बंद रखने का ऐलान किया है। बिजली बंदी की इस योजना को लेकर एमपीईबी द्वारा जारी शटडाउन शेड्यूल में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

देखें कब-कहां रहेगी बिजली गुल

  • मेंटेनेंस और निर्माण कार्य के लिए सुबह 10 बजे से कई प्रमुख इलाकों में बिजली कटौती

कल यानी 1 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक विजय स्तंभ, प्लॉट Z-12 से Z-26, रामा कॉम्प्लेक्स, होटल उदित प्लाजा, महेन्द्रा कॉम्प्लेक्स, दशमीत कॉम्प्लेक्स, चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स, मिरेकल हॉस्पिटल, एचडीएफसी बैंक, होटल प्लेजर इन और आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस और निर्माण कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

  • MP नगर जोन-2 और प्रमुख कॉर्पोरेट/होटल क्षेत्र में दोपहर 1 से 5 बजे तक नहीं रहेगी बिजली

दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होटल राजहंस, मीरा कॉम्प्लेक्स, एमपी नगर जोन-2, आर्य भवन, अम्बर कॉम्प्लेक्स, होटल सत्य विलास, ICICI बैंक ज़ोन-2, राज न्यूज़ और पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान मेंटेनेंस और निर्माण कार्य किया जाएगा।

  • लालघाटी से कोहेफिजा तक दो घंटे की बिजली कटौती

सुबह 10 से 12 बजे तक लालघाटी पेट्रोल पंप, विला अपार्टमेंट, लालघाटी चौराहा, बरेला गांव, कोहेफिज़ा रोड, अस्पताल, कलेक्टर ऑफिस, कमिश्नर ऑफिस, लोकायुक्त ऑफिस सहित पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।

  • इमामी गेट, हमीदिया अस्पताल और फतेहगढ़ क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली गुल

फतेहगढ़, नगर निगम ऑफिस, सदर मंजिल, फायर ब्रिगेड, परुलकर हॉस्पिटल, मालीपुरा, चिरायु हॉस्पिटल, पुराना गेट, हमीदिया हॉस्पिटल, इमामी गेट चौराहा, बादल महल, गैस राहत अदालत समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। यहां भी मेंटेनेंस कार्य किया जाना है।

  • इंडस्ट्रियल सेक्टर और फैक्ट्री एरिया में पूरा दिन शटडाउन

I-सेक्टर, H-सेक्टर, पत्रिका प्रेस, भोपाल वायर, MJ इंजीनियरिंग, इंडियाना फैब्रिकेटर्स, पारस आइस, DK इंजीनियरिंग, बीके इंजीनियरिंग, अभिषेक एंटरप्राइजेज, ओम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक, प्रेसिजन इंडस्ट्रीज, न्यू H-सेक्टर, ट्रांसकोर टेक्नोलॉजी, 24 शेड इंडस्ट्रीज, होली फेथ चर्च और इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

  • तहसील कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 11 से 2 तक बिजली बंद

तहसील कार्यालय और आस-पास का क्षेत्र दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती का सामना करेगा। इस दौरान डिपार्टमेंटल कार्य और DTR कैपेसिटी बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  One Day MLA: उज्जैन में 12वीं टॉपर बना एक दिन का विधायक, 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

MPMKVVCL ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण कर लें और इस असुविधा के लिए सहयोग करें। यह बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) शहर की ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम है।

ये भी पढ़ें:  MP High Court: ग्वालियर के चर्चित केस में हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला, पति-पत्नी के बीच अप्राकृतिक यौन संबंध बलात्कार नहीं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article