MPL- Scindia Cup: मध्य प्रदेश लीग- सिंधिया कप टूर्नामेंट के चौथे दिन यानी मंगलवार, 18 जून को मेजबान ग्वालियर चीताज ने रीवा जगुआर को दो विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच (MPL- Scindia Cup) के हीरो ग्वालियर टीम के पार्थ साहनी (2-0-7-4) रहे, पार्थ ने 12 गेंदों में चार विकेट झटके। आज के दूसरा मैच मालवा पैंथर्स और जबलपुर लायंस के बीच होना था, लेकिन बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया। अब यह मैच बुधवार ( 19 जून ) की शाम को 5-5 ओवर का खेला जाएगा।
मेजबान ग्वालियर ने दूसरा मुकाबला जीता
एमपीसीए के ग्वालियर स्थित माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में आज के पहला मुकाबला (MPL- Scindia Cup) ग्वालियर चीताज और रीवा जगुआर के बीच खेला गया।
रीवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए और ग्वालियर चीताज को 158 रन का टारगेट दिया।
जिसे ग्वालियर चीताज ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया।
यह ग्वालियर चीताज की लगातार दूसरी जीत है। सोमवार को ग्वालियर ने भोपाल लेपर्ड को सुपर ओवर में (MPL- Scindia Cup) हराया था।
भोपाल अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुका है। भोपाल टीम के कोच पूर्व क्रिकेटर संजय पांडे हैं।
पार्थ की करिशमाई गेंदबाजी, 4 विकेट झटके
इस मैच (MPL- Scindia Cup) ग्वालियर के कप्तान पार्थ साहनी की गेंदों ने सबसे ज्यादा कहर मचाया।
पार्थ ने रीवा के 7 में से चार प्लेयर्स को शिकार बनाया। रीवा के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हर्ष दीक्षित (49) को LPW किया और हर्ष को फिफ्टी पूरी करने से रोक दिया।
इसके बाद विक्रांत भदौरिया (22), कुलदीप (04), हिमांशु शिंदे (03) को चलता किया। हर्ष ने 40 गेंदों में 49 रन बनाए।
जिसमें चार चौके ओर दो छक्के शामिल हैं। रीवा के लिए हिमांश ने 32 रन बनाए, जबकि कुमार कार्तिकेय 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
ग्वालियर चीताज की ओर से इशान अफरीदी ने दो और अर्पित पटेल को एक सफलता मिली।
चीताज के लिए वेंकटेश अय्यर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ग्वालियर चीताज की बल्लेबाजी शुरुआत अच्छी नहीं रही। आनंद बैस बिना खाता खोले कुलदीप सेन का शिकार हुए।
इसके बाद शिवांग कुमार ने 20,अपूर्व द्विवेदी ने 14, कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 36, अर्पित पटेल ने 26, पार्थ साहनी ने 13 और संजोग सिंह ने 31 रन का योगदान दिया।
इशान अफरीदी 6 रन बनाकर नाटआउट रहे।
रीवा जगुआर के कुलदीप ने 5 शिकार बनाए
रीवा जगुआर के लिए कुलदीप सेन ने चार ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए। एक तरह से कुलदीप ने ग्वालियर की आधी टीम को पैवेलियन पहुंचाया।
इसी टीम के कुमार कार्तिकेय, शिवम शुक्ला और हिमाशु शिंदे को एक-एक सफलता मिली।
मालवा पैंथर्स- जबलपुर लायंस मैच में बारिश के कारण स्थगित, अब आज खेला जाएगा
मंगलवार को MPL का दूसरा मैच मालवा पैंथर्स vs जबलपुर लायंस खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका है।
अंपायर ने ग्राउंड कंडीशन देखने के बाद मैच स्थगित करने किया और इस मैच को बुधवार, 19 जून को कराने का फैसला किया।
अब यह मैच आज शाम 5.30 बजे 5-5 ओवर का खेला जाएगा। मालवा पैंथर्स का टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला है।
पैंथर्स अभी तक एक मैच जीत चुका है और एक हार चुका है। जबलपुर लायंस का यह दूसरा मैच है। पहले मैच में जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड को हराया था।
दोनों टीमें
मालवा पैंथर्स (इंदौर): रजत पाटीदार, अमन सिंह सोलंकी, शुभम शर्मा, अक्षत रघुवंशी, अनुभव अग्रवाल, रितेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी, चंचल राठौड़। हेड कोच: आनंद राजन, मेंटर- जतिन सक्सेना।
जबलपुर लॉयंस: पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे, अमन भदौरिया, पुनीत दाते, आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह, अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़, राहुल चंद्रोल। हेड कोच: सुनील धोलपुरे, मेंटर- लालचंद राजपूत।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर रायनोज CCPL चैंपियन: फाइनल मुकाबले में बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हराया, विजेता टीम को मिला 15 लाख का इनाम
शेष मैचों का शेड्यूल
19 जून: भोपाल लैपर्ड vs रीवा जैगुआर, दोपहर 3 बजे से
20 जून: जबलपुर लायंस vs ग्वालियर चीताज, दोपहर 3 बजे से
21 जून : मालवा पैंथर्स vs भोपाल लैपर्ड, सुबह 10.30 बजे से
21 जून: रीवा जैगुआर vs जबलपुर लायंस, दोपहर 3 बजे से