MP D.L.ed Admission Date: आ गई 10 वीं 12वीं की मार्कशीट,यहां से लें अंकसूची…

BHOPAL: राजधानी के माध्यमिक शिक्षा मंडल से बड़ी खबर सामने आई है(MP D.L.ed Admission Date)।जहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि 10वीं और 12 वीं परीक्षा-2022 की अंकसूचियां जिले स्तर पर सभी समन्यवयक संस्थाओं को दे दी गईं हैं।सभी स्कूलों के प्राचार्य निर्धारित समन्वय संस्थाओं से अंकसूचियां लेकर छात्रों को बांट दें।यानि कि प्राचार्यों को निर्देश दे दिए गए हैं कि मार्कशीट शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त करके या संकुल में जहां से आप तक सूचना आई हो वहां से मार्कशीट लेकर बच्चों को दे दें।
छात्र अपनी स्कूल के प्राचार्य या शिक्षक से बात करके मार्कशीट उठा लें। ये भी पढ़ें-MP College Counseling :कॉलेज काउंसलिंग की लिस्ट हुई जारी..देखें रिजल्ट और पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया
डी.एल.एड .(द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) फार्म की तारीख-MP D.L.ed Admission Date
मासिम ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल द्वारा डी.एल.एड .(द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम)(MP D.L.ed Admission Date) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष /द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों हेतु ऑनलाईन परीक्षा फार्म करने हेतु अंतिम नियत शुल्क के साथ दिनॉक 08.06 .2022 से 15.06.2022 तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। कृपया संबंधित संस्थायें नियत तिथि तक छात्रों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जावेगी। ये भी पढ़ें-MP College Counseling :कॉलेज काउंसलिंग की लिस्ट हुई जारी..देखें रिजल्ट और पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया
प्रेस विज्ञप्ति-MP D.L.ed Admission Date
पीडीएफ में विज्ञप्ति देंखें-MP D.L.ed Admission Date
ये भी पढ़ें-
MP College Counseling :कॉलेज काउंसलिंग की लिस्ट हुई जारी..देखें रिजल्ट और पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया