MPL 2025: मध्यप्रदेश का अपना IPL तैयार, इंदौर होलकर स्टेडियम में छाएगी MPL की दहाड़, 31 मई से खूब लगेंगे चौके-छक्के

MPL 2025: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने इस साल मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) के दूसरे सीजन को इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला किया है।

MPL 2025: मध्यप्रदेश का अपना IPL तैयार, इंदौर होलकर स्टेडियम में छाएगी MPL की दहाड़, 31 मई से खूब लगेंगे चौके-छक्के

इंदौर होलकर स्टेडियम। (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स
  • MPL टी20 के मुकाबले इंदौर में होंगे।
  • 31 मई से होलकर स्टेडियम में लगेंगे चौके-छक्के।
  • IPL की तर्ज पर एमपी में शुरू हुई MPL।

MPL 2025: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने इस साल मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) के दूसरे सीजन को इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला किया है। पिछले साल यह टूर्नामेंट ग्वालियर में हुआ था, लेकिन इस बार रोटेशन पॉलिसी के तहत इंदौर को मेजबानी मिली है।

दो नई टीमों के साथ बढ़ेगा रोमांच

MPL 2025 में 7 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि पिछले साल केवल 5 टीमें थीं।

उज्जैन और सागर की दो नई टीमें शामिल की गई हैं।

ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लॉयंस पहले से ही टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

टूर्नामेंट का समय और स्थान

MPL 2025 का आगाज 31 मई से होगा। सभी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पिछले साल 9 दिनों में समाप्त हुए टूर्नामेंट की तुलना में इस बार 12-13 दिनों तक मुकाबले चल सकते हैं।

publive-image

रोटेशन और ब्रॉडकास्टिंग की भूमिका

MPCA के पास इंदौर और ग्वालियर दो मुख्य वेन्यू हैं, इसलिए हर साल मेजबानी बदली जाएगी। ब्रॉडकास्टिंग सुविधाओं को भी इंदौर शिफ्ट करने की एक वजह माना जा रहा है। पिछले साल टूर्नामेंट पर 10 करोड़ रुपये का खर्च आया था, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग भी शामिल थी।

MPL को आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में भी आयोजित करने की योजना है। इसका उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच देना और प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देना है।

MPL 2025 का यह नया सीजन और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें नई टीमें और लंबा टूर्नामेंट शामिल होगा।

यह भी पढ़ें-

GT vs PBKS Dream11 Prediction:कप्तान-उपकप्तान के लिए ये रहेंगे बेस्ट, जानें संभावित प्लेइंग11, हेड-टू-हेड और ड्रीम11 टीम

publive-image

IPL 2025 का रोमांच चरम पर है और 25 मार्च को होने वाले गुजरात टाइटन्स (GT) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मैच की पूरी जानकारी, संभावित प्लेइंग 11, ड्रीम 11 टीम और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article