MPESB में अब 2 एजेंसी: एक कराएगी ऑनलाइन एग्जाम, दूसरी रखेगी हाईटेक CCTV से निगरानी

MPESB में अब 2 एजेंसी: एक कराएगी ऑनलाइन एग्जाम, दूसरी रखेगी हाईटेक CCTV से नजर, निगरानी सिस्टम मजबूत करने अपनाया नया पैटर्न

MPESB में अब 2 एजेंसी: एक कराएगी ऑनलाइन एग्जाम, दूसरी रखेगी हाईटेक CCTV से निगरानी

हाइलाइट्स 

  • एग्जाम सेंटर की होगी लाइव मॉनिटरिंग
  • सुरक्षा एजेंसी के पास होंगे ये चार प्रमुख काम
  • डिजिटल सुरक्षा होगी मजबूत

MPESB: मध्यप्रेदश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने भर्ती परीक्षाओं में निगरानी को मजबूत करने के लिए नया पैटर्न अपनाया है। आपको बता दें कि MPESB ने परीक्षाओं पर निगरानी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए अब 2 एजेंसियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। एक एजेंसी ऑनलाइन एग्जाम कराएगी तो वहीं दूसरी एग्जाम और एग्जाम कराने वाली एजेंसी पर निगरानी रखेगी। अभी दोनों काम एक ही एजेंसी करती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804382054286557545

एग्जाम सेंटर की होगी लाइव मॉनिटरिंग

बता दें कि नई एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ये सुरक्षा एजेंसी MPESB में हाईटेक CCTV सर्विलांस कंट्रोल रूम तैयार करेगी, जहां से परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।

इसके साथ ही एजेंसी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे इंस्टॉल करेगी। इसके एग्जाम शुरू होने के पहले 2 घंटे और खत्म होने के एक घंटे बाद तक गतिविधियों को लाइव देखा जा सकेगा। एक साल में MPESB औसतन 20 परीक्षाएं कराती है, जिनमें लगभग 20 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं।

सुरक्षा एजेंसी के पास होंगे ये चार प्रमुख काम

- जितने सेंटरों पर परीक्षा होगी, कंट्रोल रूम से उतने ही लोग निगरानी रखेंगे। केंद्र में क्या कुछ चल रहा है ये सब देख सकेंगे।

- बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और अटेंडेंस मार्किंग का कार्य अब एग्जाम लेने वाली एजेंसी के साथ सिक्योरिटी एंजेंसी भी लेगी।

- एग्जाम सेंटर में प्रवेश के समय प्रत्येक स्टूडेंट की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर सर्विस द्वारा चेकिंग की जाएगी, जिसका मकसद स्कोर को परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोकना है।

- ये एजेंसी एग्जाम सेंटरों पर फिजिकल, साइबर सिक्योरिटी, सर्वर, नेटवर्क सिक्योरिटी और गोपनीयता सुनिश्चित करेगी।

डिजिटल सुरक्षा होगी मजबूत

नई व्यवस्था में CCTV के जरिए निरीक्षण और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत किया गया है। नई एजेंसी ऑनलाइन एग्जाम कराने वाली एजेंसी पर निगरानी रखेगी।

ये खबर भी  पढ़ें: MP में तालिबानी सजा: धार में महिला को पीटने का वीडियो वायरल, तमाशा देखते रहे लोग, जानें क्या थी वजह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article