भोपाल। MPESB MPTET 2023 Rule Book एमपी में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। mp govt job दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Higher Secondary Teacher Eligibility Test) के लिए एम्प्लॉइज सिलेक्शन बोर्ड (ESB) ने रूलबुक जारी कर दी है। जिसके अनुसार अब परीक्षा में गलत mp breaking news उत्तर देनें पर मायनस मार्किंग करने का प्रावधान रखा गया है। इतना ही नहीं इस बार नकल को लेकर भी कुछ नए नियम आए हैं। आखिर क्या है इस रूलबुक में चलिए जानते हैं।
इन आधारों पर होगी निगेटिव मार्किंग —
आपको बता दें स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Higher Secondary Teacher Eligibility Test) के लिए एम्प्लॉइज सिलेक्शन बोर्ड (ESB) द्वारा जो रूलबुक जारी की गई है। उसके अनुसार अब परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया। जिसमें चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक सही सवाल के जवाब का एक नंबर काट दिया जाएगा। आपको बता दें परीक्षा में प्रत्येक सवाल के लिए एक नंबर दिया जाएगा।
इस कंडीशन पर बन जाएगा केस —
अभी तक आपने सुना होगा कि नकल की पर्ची या कोई अन्य डिवाइस परीक्षार्थी के पास मिलने पर नकल प्रकरण बनता था। लेकिन इस बार इसे लेकर भी कुछ नियम बदले गए हैं। जिसके अनुसार यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा में इशारा या कानाफूसी करता है या अन्य परीक्षार्थी से किसी भी तरह से कॉन्टैक्ट करता है, तो इस कंडीशन में भी उस पर नकल का मामला (UFM) बनेगा। इतना ही नहीं इसके अलावा चिल्लाने, बोलने पर भी नकल का मामला बन सकता है।
इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म, 1 मार्च से ऑनलाइन एग्जाम
आपको बता दें उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के फॉर्म 12 जनवरी से भरना शुरू हो जाएंगे। जिसकी अंतिम तारीख 27 जनवरी रहेगी। अगर आप फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 12 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक का समय रहेगा। परीक्षा 1 मार्च से शुरू होंगी। ऑनलाइन परीक्षाएं प्रतिदिन दो पालियों में होगी।
परीक्षा की वैधता होगी आजीवन
आपको बता दें मार्च में होनी वाली इन शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की वैद्यता आजीवन रहेगी। इतना ही नहीं 2018 और इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए यह लागू होगी। यानि 2018 या इसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई उम्मीद्वार को फिर से पात्रता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि शिक्षकों के खाली पदों की नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा शिक्षक चयन परीक्षा होगी। जिसमें क्वालिफाई अभ्यर्थी को शामिल होना होगा। अधिक जानकारी इस लिंक पर जाकर ले सकते हैं।
इस आधार पर निरस्त हो जाएंगे सवाल —
अगर परीक्षार्थी चाहें तो प्रश्न-पत्र के विषय में आपत्ति कर सकते हैं। इसके लिए पहले विषय विशेषज्ञ द्वारा इसकी जांच की जाएगी। आपको बता दें सात पॉइंट्स के आधार पर सवाल निरस्त किए जा सकते हैं। एक्सपर्ट कमेटी की अनुशंसा के मुताबिक ऐसे निरस्त किए गए प्रश्नों के लिए मिले अंकों के अनुपात में बोर्ड अंक प्रदान करता है।
- सवालों की संरचना गलत होना।
- उत्तर के रूप में दिए गए ऑप्शन में से एक से अधिक ऑप्शन सही हों।
- कोई भी विकल्प का सही न हो।
- प्रश्न पत्र के किसी प्रश्न में इंग्लिश और हिंदी अनुवाद में भिन्नता हो, जिसके कारण दोनों के अलग अर्थ निकलते हों और सही उत्तर नहीं होता हो।
- कोई प्रिंटिंग मिस्टेक हुई हो, जिससे सही उत्तर नहीं मिलता हो या एक से अधिक ऑप्शन सही हों।
- अन्य कोई कारण, जिसे विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा सही माना जाए।