Indore Lokayukta Action On JE Bribe: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला इंदौर से आया है जहां बिजली कंपनी का JE रिश्वत लेते पकड़ाया है। JE ने
बिजली कनेक्शन देने के लिए दो लाख रुपए मांगे थे। लोकायुक्त इंदौर ने JE पुष्पेन्द्र साहू को पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी प्रदेश के कई सरकारी विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रिश्वत का खेल जारी है। कल ही MPRRDA के एक सब इंजीनियर को 5 लाख कि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
Indore News: 1 लाख की रिश्वत लेते MPEB का JE रिश्वत लेते पकड़ाया, बिजली कनेक्शन देने के लिए मांगे थे दो लाख#IndoreNews #Bribery #MPEB #JEBribery #ElectricityConnection #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/DKJvocQPHP
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 24, 2024
घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत की मांग
फरियादी चाणक्य शर्मा ने 23 अक्टूबर को लोकायुक्त एसपी डॉ राजेश सहाय से इस संबंध में शिकायत की थी। उसने बताया कि उनके मकान नंबर 45 पीवाय रोड 3 कमर्शियल कनेक्शन पहले से लगा हुआ है। जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद साहू से मकान का सर्वे कराने के बाद कमर्शियल बिजली कनेक्शन पैनल से एक घरेलू बिजली कनेक्शन देने की मांग की थी। जिसके एवज में जूनियर इंजीनियर ने 2 लाख रुपए की मांग की।
यह भी पढ़ें: आपकी राय-भोपाल का भविष्य: दुनिया में कैसे बढ़े भोपाल की पहचान, क्रेडाई भोपाल के सर्वे में भाग लेकर बताएं अपनी राय
लोकायुक्त ने प्लान बनाकर रंगे हाथों पकड़ा
इसके बाद चाणक्य शर्मा लोकायुक्त टीम के साथ इंजीनियर के बताए हुए सुभाष चौक स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान इंजीनियर ने आउटसोर्स कर्मचारी कुरैशी को रूपए लेने के भेजता है। रूपए लेने के बाद लोकायुक्त के अधिकारियों ने रिश्वतखोरों को ट्रैप कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।