MP by-election: शिवराज के पैरों में गिरे सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह, देखें वीडियो

MP by-election: शिवराज के पैरों में गिरे सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह, देखें वीडियो

MP by-election, ग्वालियर: बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर सीएम शिवराज के पैरों में गिर गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1318081486252253185

वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी प्रत्याक्षी प्रद्युम्न सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैरों में लिपटे नजर आ रहे हैं। जिन्हें तत्काल सीएम शिवराज ने उठाकर अपने गले लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी प्रद्युम्न सिंह सार्वजनिक मंच पर सिंधिया के पैर छूते नजर आ चुके हैं।

अंतिम सांस तक जनता की सेवा के लिए समर्पित 

दरअसल रविवार को बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, वे कांग्रेस इसलिए छोड़े क्योंकि वहां ना क्षेत्र के विकास की बात होती थी और ना ही जनता के सम्मान की। इस दौरान उन्होंने वादा किया और मुख्यमंत्री शिवराज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, उनकी अंतिम सांस तक जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी।

सीएम शिवराज ने जमकर की तारीफ

इसके बाद जब सीएम शिवराज मंच पर बोलने आए तो उन्होंने प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक सच्चा जन सेवक बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि, ग्वालियर के विकास के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इतना सुनते ही प्रद्युम्न सिंह हाथ जोड़े खड़े शिवराज के पैरों में लिपट गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article