MP Board 10th & 12th Syllabus:10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगी राहत, Syllabus में करीब 30% की कटौती

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। माशिमं ने 10वीं-12वीं के छात्रों के सिलेबस में करीब 30 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यह निर्णय परिक्षाओं को देखते हुए लिया गया है, इसके तहत छात्रों की यूनिट कम कर दी गई है और मुख्य रूप से 9वीं-11वीं में पढ़ चुके पाठ्यक्रम को 10वीं -12वीं में हटाया गया है।
इस सत्र में कोर्स क्या रहेगा व कटौती किए गए सिलेबस को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बता दें कि सिलेबस में की गई कटौती सिर्फ इसी सत्र के लिए मान्य रहेगी।
नहीं हो पाई बच्चों की रेगुलर पढ़ाई
कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से स्कूल नहीं लग रहे थे। जिसके बाद दो माह पहले ही 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति मिली थी, लेकिन पढ़ाई अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इसी के चलते बच्चों को मानसिक तनाव ना हो इसलिए सिलेबस में कटौती की गई है।
9वीं-11वीं का सिलेबस बाद में होगा अपलोड
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 9वीं से बारहवीं तक के सिलेबस में कटौती की है। सबसे पहले मंडल द्वारा 12वीं का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इसके बाद दसवीं सिलेबस अपलोड किया गया। इन दोनों कक्षाओं के बाद 9वीं-11वीं का सिलेबस अपलोड किया जाएगा। दो-तीन दिन में मंडल सभी कक्षाओं के सिलेबस को अपलोड कर देगा।