भोपाल। MP Board 2023 माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा स्कूली बच्चों को हेल्पल्लाईन सेवा के अन्तर्गत “बातें काम की ” शीर्षक से प्रेरणादायी वीडियो का निर्माण किया गया है, इन वीडियो को बनाए जाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संवर्धन, अनुशासन एवं मनोबल वृद्धि करना है। इन वीडियो की विषयवस्तु इस प्रकार से बनाई गई है कि इनका लाभ न सिर्फ विद्यार्थियों को मिलेगा बल्कि पाल्रकों, शिक्षकों व अन्य किसी भी आयु वर्ग या व्यवसाय के लोगों के लिए भी ये वीडियो प्रेरणादायक होंगे।इन वीडियोज को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिससे कि अधिक से अधिक जन समुदाय इसका ल्लाभ प्राप्त कर सकें। आगे समय- समय पर अलग-अलग विषयों पर वीडियो अपलोड किये जाएंगे। MPBSE
यू-ट्यूब चैनल का नाम- Madhya Pradesh Board of Secondary Education (@ m.p.boardofsecondaryeducation)
यू-ट्यूब चैनल का लिंक https:/lyoutube.com/@m.p.boardofsecondaryeducation