MP Bhavantar Yojana: देवास से CM ने जारी की भावांतर योजना की पहली किस्त, अगले चरण में 3.68 लाख किसानों को मिलेगा भुगतान

MP Bhavantar Yojana: देवास से CM ने जारी की भावांतर योजना की पहली किस्त, अगले चरण में 3.68 लाख किसानों को मिलेगा भुगतान

देवास में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने.... सोयाबीन भावांतर योजना की पहली किस्त जारी कर दी... सीएम ने सिंगल क्लिक से 1.33 लाख किसानों के बैंक खातों में.... सीधे 233 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.... यह राशि किसानों को मंडियों में मिले कम दाम और समर्थन मूल्य के अंतर की भरपाई के रूप में दी गई है.... कार्यक्रम में सीएम ने कृषि मशीनों की प्रदर्शनी भी देखी और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं... सरकार का कहना है कि भावांतर योजना किसानों की आय स्थिर करने और उन्हें फसल का उचित मूल्य दिलाने का एक मजबूत माध्यम बनेगी...राज्य सरकार के मुताबिक भावांतर योजना के लिए अब तक 9.36 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया है... पहली किस्त 1.33 लाख किसानों को दी गई है, जबकि आगे के चरणों में 3.68 लाख किसानों को भुगतान मिलेगा.... सोयाबीन का मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू होकर 12 नवंबर तक बढ़कर 4077 रुपये तक पहुंच गया। चूंकि मॉडल रेट MSP यानी 5328 रुपये से कम था, इसलिए अंतर की राशि किसानों को DBT के जरिए भेजी गई। प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक हो, वरना भुगतान अटक सकता है। सरकार ने कहा है कि यह योजना किसानों को नुकसान से उबरने में अहम भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article