MP युवा नीति पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय संवाद आयोजित

MP युवा नीति पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय संवाद आयोजित

आज के युवा ही एक सफल भारत का भविष्य हैं। नयी नीति युवा वर्ग की अपेक्षाओं, आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनेगी, यह कहना था मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर अरूण पाण्डेय का, जो समूह में आयोजित दो दिवसीय युवा नीति एवम् युवा संवाद कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के छात्रों से चर्चा कर रहे थे।

publive-image

इस दौरान युवा छात्रों ने सभी नीतियों पर अपने विचार रखे । सर्वप्रथम, छात्रों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया । छात्रों ने नवाचार , स्वास्थ, टेक्नोलॉजी, वोकल फॉर लोकल , राजनैतिक जागरूकता, स्किल डेवलपमेंट आदि जैसे कई विषयों पर न केवल चर्चा की,बल्कि उस पर अपने विचार रखे। 26 और 27 दिसंबर को हुए इस वृहद आयोजन में सभी विभागों के अध्यक्षों ने छात्रों से संवाद करते हुए कई पहलुओं पर बात की। मध्य प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विचार विमर्श और चर्चा के सभी बिंदुओं को यथोचित विभाग में भेजा जाएगा।

publive-image

वाइस चांसलर डॉक्टर अरूण पाण्डेय ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा की । मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने इस तरह के संवाद को एक सार्थक प्रयास बताया और युवा वर्ग को आगे आकर नई नीति के निर्धारण में सहयोग की अपील की। चांसलर मंजुला तिवारी ने छात्रों द्वारा दिए सुझावों की सराहना की और उन्हें राज्य सरकार तक पहुंचाने और उचित क्रियान्वयन पर जोर दिया जिससे युवा वर्ग सरकार द्वारा बनाई गई नीति से लाभान्वित हो सके।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article