/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-में-अब-छात्रों-के-लिए-भी-दी-जाएगी-स्कूटी-50-लाख-तक-बिना-गारंटी-का-लोन-मिलेगा.jpg)
भोपाल। Mp 12th Students Scooty And Loan: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणाएं की है। अब 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के लिए भी स्कूटी दिए जाने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की हैं। इसके साथ ही 50 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी के दिए जाने की बात भी कही है।
दरअसल, शिवराज सरकार का फोकस युवाओं पर है। इसी के चलते मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना मंगलवार को लॉच की गई। इस दौरान सीएम ने रविन्द्र भवन में MMSKY पोर्टल का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए घोषणाएं की हैं।
भांजियों के साथ भांजों के लिए भी स्कूटी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 12 वीं क्लास में पहला स्थान पाने पर मेरी भांजियों के साथ ही भांजों के लिए भी स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही 12वीं क्लास 70 फीसदी अंक से पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए भी मदद की जाएगी। फीस मध्य प्रदेश की शिवराज मामा की सरकार द्वारा भरी जाएगी।
काम सीखने के बदले रुपए दिए जाएंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि युवाओं को काम सीखने के बदले 8 से लेकर 10 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके लिए वह युवा मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। उम्र सीमा 29 वर्ष रखी गई है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नौकरियों को लेकर भी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि इस साल ही 15 अगस्त के पहले एक लाख पदों पर भर्तियां कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें-
Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंक नहीं करने वालों को भारी नुकसान, नहीं मिलेगा ITR भरने का मौका
Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन आज, इतने साल के हो गए बाबा बागेश्वर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us