MP ग्वालियर में बेखौफ हुए बदमाश, सुनाई दे रही गोलियों की गूंज

MP ग्वालियर में बेखौफ हुए बदमाश, सुनाई दे रही गोलियों की गूंज

ग्वालियर से उमेश पाराशर की रिपोर्ट। MP Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाश लगातार बेखौफ होते नजर आ रहे हैं। बीते 2 दिनों में ग्वालियर में घटी चार घटनाओं ने ग्वालियर में सनसनी और खौफ फैला दिया है। इस गोलीबारी में 2 लोग घायल भी हुए हैं और प्रशासन कानून व्यवस्था टाइट करने के बजाय सब कुछ कंट्रोल में है, के कसीदे पढ़ रहा है।

एक बार फिर ग्वालियर-चंबल बेचैन

एक समय बागियों के खौफ से थरथराता ग्वालियर-चंबल का इलाकाबागियों के सरेंडर करने के बाद चैन की नींद सोने लगा था, लेकिन एक बार ग्वालियर-चंबल बेचैन हो गया है और इसकी वजह है कानून की लाचारी। इन दिनों ग्वालियर में बदमाशों का आतंक फैला है। आए दिन कोई ना कोई बदमाश सरेराह गोली चलाकर किसी को भी मौत के घाट उतार देता है।

शहरवासी दहशत में

ग्वालियर में बीते पिछले 2 दिनों में हुईं 4 गोलीबारी की घटनाओं से शहरवासी दहशत में हैं, लेकिन पुलिस अभी भी किसी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। शनिवार के दिन एक पत्रकार को गोली मारदी जाती है। उसके सिर और पैर पर गोली लगने से वो घायल हो जाता है, लेकिन करीब 50 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

सारी घटनाएं CCTV में कैद

वहीं, शहर के तीन अलग-अलग इलाकों सत्यनारायण मोहल्ला, हजीरा थाना क्षेत्र, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक खुलेआम गोली चलाते हैं, जिसमें एक युवक घायल भी हो जाता है। सारी घटनाएं CCTV में कैद हो जाती हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ आरोपियों की तलाश में जुटी है। 2 दिन में चार गोलीबारी की घटना से पूरा ग्वालियर सहमा हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- 

Navy Admit Card: नौसेना अग्निवीर MR, SSR का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Navy Admit Card: नौसेना अग्निवीर MR, SSR का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय, समेत इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

Dhanush New Look: तिरुपति बालाजी में सुपरस्टार धनुष ने मुंडवाया सिर, लुक देखकर हर कोई रह गया हैरान

MP Job News: मध्यप्रदेश भवन विकास निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article