/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/4-2.jpg)
भोपाल: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश या अन्य कारणों से किसानों के फसल नुकसान की पूरी भरपाई सरकार करेगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा ‘प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और अन्य कारणों से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब होने से चिंतित हूं। हमारे अन्नदाताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं, प्रदेश में किसान हितेषी सरकार बैठी है, जो क्षतिग्रस्त फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर हमारे अन्नदाताओं के हुए नुकसान की पूरी भरपाई करेगी।
सिंधिया ने बायो सीएनजी प्लांट निर्माण के लिए दी बधाई
वहीं BJP के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौरवासियों को बायो सीएनजी प्लांट निर्माण के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा ‘देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट के निर्माण के लिए समूचे इंदौरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मध्यप्रदेश सरकार के इस कदम से ना केवल इंदौर की जनता को लाभ की प्राप्ति होगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us