Youth Congress controversy: MP यूथ कांग्रेस की FB पोस्ट पर बवाल, हैशटैग में ‘Independence Day Pakistan’ देख भड़की BJP

15 अगस्त को एमपी युवा कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें 'Independence Day Pakistan' हैशटैग में शामिल था। इस पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया।

Youth Congress controversy: MP यूथ कांग्रेस की FB पोस्ट पर बवाल, हैशटैग में ‘Independence Day Pakistan’ देख भड़की BJP

हाइलाइट्स

  • 15 अगस्त पर MP यूथ कांग्रेस की फेसबुक पोस्ट पर बवाल।
  • युवा कांग्रेस ने हैशटैग में लिखा- इंडिपेंडेंस डे पाकिस्तान।
  • बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना।

MP Youth Congress Independence Day Pakistan Hashtag controversy: स्वतंत्रता दिवस के उल्लास के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलचल मचा दी। 15 अगस्त को एमपी यूथ कांग्रेस (MP Youth Congress) के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम का वीडियो साझा किया गया। विवाद तब खड़ा हुआ जब इस पोस्ट के साथ हैशटैग में ‘Independence Day Pakistan’ (इंडिपेंडेंस डे पाकिस्तान) भी लिखा था। इस पोस्ट पर हंगामा बढ़ने के बाद पोस्ट की डिलीट कर दी गई।

इस हैशटैग को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर ‘पाकिस्तान परस्ती’ का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि यह कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाता है। वहीं, युवा कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि उनका पेज हैक हो गया था और इस मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज की जाएगी।

यूथ कांग्रेस के फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल

दरअसल, शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल के कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का वीडियो एमपी यूथ कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया, लेकिन पोस्ट के साथ लिखे हैशटैग में 'Independence Day Pakistan' का जिक्र भी था, इस पोस्ट के सामने आते ही बवाल खड़ा हो गया। इसके बाद इस विवादित पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया।

कांग्रेस के DNA में पाकिस्तान परस्ती

इस पोस्ट को देखकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। एमपी सरकार के खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के डीएनए में पाकिस्तान परस्ती है। उन्होंने कहा कि "चाहे ऑपरेशन सिंदूर का विरोध हो या सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना, कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलती रही है। राहुल गांधी इसी एजेंडे के साथ अपनी राजनीति चमकाते हैं।"

https://twitter.com/VishvasSarang/status/1956255630274257075

मंत्री सारंग बोले- देश को बदनाम करते हैं राहुल गांधी

मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में ‘Independence Day Pakistan’ जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करना, उनकी मानसिकता को उजागर करता है। मंत्री सारंग ने आरोप लगाया कि "यह कोई संयोग नहीं, बल्कि कांग्रेस की सोच का प्रतिबिंब है। राहुल गांधी बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि खराब करते हैं और अब युवा कांग्रेस के माध्यम से वही विचारधारा दोहराई जा रही है।"

ये खबर भी पढ़ें...Ran Samvad 2025: महू में रण संवाद 26 अगस्त से,रक्षा मंत्री, CDS और तीनों सेनाध्यक्ष करेंगे शिरकत, क्यों खास है ये आयोजन

कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- पेज हैक हुआ

बवाल बढ़ता देख मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "हमारा फेसबुक पेज हैक हो गया है। हम जल्द ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा रहे हैं।" इसके बाद विवादित पोस्ट को हटा दिया गया। फिलहाल इस मामले में एमपी में सियासी घमासान तेज हो गया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article