मुरैना की चार होनहार महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने नेशनल इंडियन वूमेन लीग में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया है.. बेंगलुरु में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की इंडियन वूमेन लीग में, मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मुरैना की चार बेटियों ने इस फुटबॉल मैच में पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश के टीम के साथ मैच को खेलकर अपना शानदार प्रदर्शन किया..ये खिलाड़ी बीते चार वर्षों से मुरैना के एसएएफ ग्राउंड में कोच रामचंद्र तोमर के नेतृत्व में कठिन मेहनत और नियमित अभ्यास कर रही थीं। अब उनके इस जुनून और समर्पण ने उन्हें भारत के फुटबॉल मंच पर पहुंचा दिया है।