भोपाल। Winter Session Congress No Confidence Motion मध्यप्रदेश में 19 दिसंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र का आज MP Winter Assembly Session दूसरा दिन है। आपको बता दें सोमवार को पहले दिन सत्र की शुरूआत सुबह विधायकों की श्रद्धांजलि के बाद हुई थी। इसके बाद कार्रवाई को मंगलवार यानि आज के लिए स्थगित कर दिय गया था।
लेकिन आज दूसरे दिन एक बार फिर सत्र की शुरूआत हंगामे दार होने के आसार हैं। जिसमें कांग्रेस पार्टी शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। आपको बता दें यह फैसला पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था।
पांच दिन तक चलेगा
ये पांच दिवसीय सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। MP Winter Assembly Session किसान, बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों में पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी। सुबह 11 बजे से ये सत्र शुरू होगा। इसके काफी हंगामेदार होने के आसार आ रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि इसके लिए विधिवत सूचना दे दी गई है। महिला बढ़ते अपराध राशन घोटाला आदि को लेकर सरकार को कांग्रेस घेर सकती है।
बैठक में लिया फैसला
मध्य प्रदेश के प्रभारी महामंत्री जयप्रकाश अग्रवाल का कहना ने कहा कि हमारे विधायकों की यह जिम्मेदारी है कि वह पुरजोर ढंग से जनता के मुद्दे विधानसभा में उठाएं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी इसमें शामिल होंगे। उनके अनुसार कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के खिलाफ विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर लिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस आरोप पत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों को घेरेगी।