नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड में MP ने मारी बाजी, Kapil और Rubina ने जीता अर्जुन पुरस्कार
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने आज यानी 2 जनवरी को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान किया है…इसके तहत 34 खिलाड़यों को अर्जुन अवॅार्ड दिया गया है, इसमें मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले पैरा-जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और पैरा-शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस को अर्जुन अवॅार्ड से नवाजा गया है….बता दें कि कपिल परमार सीहोर के रहने वाले हैं….कपिल ने पैरिस पैरा ओलंपिक में जूडो में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था, जिसके बाद उन्हें पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने बधाई दी थी…वहीं, रूबीना फ्रांसिस एमपी के जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं, इनका जन्म जबलपुर में एक पैर में दिव्यांगता के साथ हुआ था हुआ था, लेकिन इन्होंने शूटिंग में अपना जौहर दिखाया और पेरिस 2024 पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था…