सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ से की शादी, पहली तस्वीर आई सामने
पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक सगाई के बाद से ही अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। अब उन्होंने एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। नवविवाहित कपल ने शादी की स्पेशल photos इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने वेडिंग फोटोज को स्पेशल कैप्शन के साथ पोस्ट भी किया है। अरमान ने लिखा, “तू ही मेरा घर”, जो उनके new song ka title hai. आपको बता दें कि अरमान मलिक और आशना श्रॉफ दोनों एक दूसरे की बाहों में खिलखिलाकर हंसते दिखे। photo में दोंनो वरमाला पहनाते हुए नजर आए, इस मौके पर आशना ने डार्क ऑरेंज कलर का लहंगा कैरी किया तो उसी के कॉन्ट्रास्ट में अरमान मलिक लाइट ऑरेंज कलर की शेरवानी में डैशिंग लगे। इनकी photos पर लोगो fans ने comment karke बधाई दी