MP को फिर मिलेगी बड़ी सौगात, कृषि मंत्री Shivraj के साथ ये योजना लॉन्च करेंगे CM Mohan.!
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं.. दरअसल 18 फरवरी यानी कल नक्शा योजना लॉन्च की जाएगी.. ये पूरा कार्यक्रम रायसेन में होगा,जिसमें कृषि मंत्री शिवराज, सीएम मोहन और कई मंत्री शामिल होंगे…. इस योजना का मकसद शहरी संपत्तियों का रिकॉर्ड सही और व्यवस्थित करना है.. जिससे टैक्स कलेक्शन में बढ़ोत्तरी होगी… ये योजना ड्रोन की उड़ान के साथ लॉन्च की जाएगी… इसके अलावा सीएम प्रदेश में वाटरशेड यात्रा को हरी झंडी भी दिखाएंगे.. आपको बता दें कि नक्शा योजना देश के 152 नगरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही है… इसमें एमपी के 9 जिलों के 10 नगर जिनमें शाहगंज, छनेरा, अलीराजपुर, देपालपुर, धार कोठी, मेघनगर, माखन नगर (बाबई), विदिशा, सांची, उन्हेल शामिल हैं… खबर के मुताबिक ये योजना, भूमि संसाधन विभाग केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की पहल है…. इसका मकसद उन्नत जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शहरी भूमि सर्वेक्षण को आधुनिक बनाना है… इससे संपत्तियों का रिकॉर्ड दुरुस्त होगा.. साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में भी सुधार होगा, जिससे शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी…