संसद में ब्लू फिल्म देखने वाले सांसद ने दिया इस्तीफा

संसद में ब्लू फिल्म देखने वाले सांसद ने दिया इस्तीफा MP who watched blue film in Parliament resigns vkj

संसद में ब्लू फिल्म देखने वाले सांसद ने दिया इस्तीफा

बीते दिनों ब्रिटेन की संसद से एक शर्मनाक मामला सामने आया था। संसद में एक सासंद एडल्ट फिल्म देख रहा था। सांसद की इस हरकत को एक महिला सांसद ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद अब आरोपी सांसद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सांसद ने अपनी सफाई में कहा है कि गलती से पॉर्न साइट पर क्लिक हो गया था। लेकिन दूसरी बार ये हरकत जानबूझ कर की।

जानकारी के अनुसार ब्रिटिश सांसद नील पैरिस ने अपनी हरकत के बाद इस्तीफा तो दे दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि पहली बार एक ट्रैक्टर की वेबसाइट देखने के दौरान अचानक पॉर्न पर क्लिक हो गया था, लेकिन दूसरी बार मैंने जानबूझकर किया था। उन्होंने कहा कि इस तरह पॉर्न फिल्में देखना सही नहीं है, वे खुद इसे गलत मानते हैं। इस्तीफे देने के बाद नील ने कहा कि जो उन्होंने किया उसका उन्हें पछतावा है।

सांसद ने स्वीकार बात

बता दें कि नील पैरिश ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य हैं। नील ने बताया कि वो हाउस ऑफ कॉमन्स में दो बार पोर्नाेग्राफी देखने की बात स्वीकार करने के बाद एक सांसद के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं। नील पैरिश ब्रिटेन के टिवर्टन और होनिटोन से सांसद चुने गए थे। इस्तीफे का ऐलान करने के बाद उन्होंने कहा कि वो मेरा पागलपन था और मैंने जो किया उस पर मुझे गर्व नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article