MP Weather Update: नौतपा के छठवें दिन भी मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 36 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें से नरसिंहपुर समेत 6 जिलों में आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को भी 10 से अधिक जिलों में तेज आंधी और बारिश देखी गई थी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रही है और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। इस वजह से प्रदेश का मौसम बदला हुआ है और बारिश के साथ आंधी की स्थिति बनी हुई है।
तेज आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी
नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है, जहां आंधी की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा या इससे अधिक हो सकती है।
इसके अलावा, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई अन्य जिलों जैसे राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, कटनी और मैहर में भी तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है।
बारिश से गर्मी का असर कम
पिछले पांच दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को छतरपुर में मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा रद्द करना पड़ा। गौरिहार में बने हेलीपैड में पानी भर गया और सभास्थल पर लगा टेंट भी उखड़ गया।
इसके अलावा सतना, सागर, मऊगंज, राजगढ़, श्योपुर और गुना जैसे जिलों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। तापमान की बात करें, तो ग्वालियर और गुना में सबसे ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि भोपाल में 39.5 डिग्री, इंदौर में 36.3 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
पिछले साल के नौतपा और इस साल के बीच बड़ा अंतर
पिछले साल नौतपा के पांचवें दिन मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान 46 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल का मौसम (MP Weather) बिल्कुल अलग है। पिछले साल निवाड़ी के पृथ्वीपुर और खजुराहो में तापमान 47 डिग्री से अधिक रहा था, जबकि दतिया, सतना, सीधी, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और शिवपुरी में भी पारा 46 डिग्री या इससे अधिक था।
इस साल की तुलना में पिछले साल प्रदेश के 37 शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था। वहीं, इस साल केवल 5 शहरों में ही तापमान 40 से 41.6 डिग्री तक पहुंचा। इस साल मई में एक भी दिन तापमान 44 डिग्री के पार नहीं गया, जो पिछले साल की तुलना में एक बड़ा अंतर है।
ये भी पढ़ें: Wheat Price Today: एमपी में 1400 रु/क्विं पहुंचा गेहूं का भाव, किसानों की बढ़ी चिंता, जानें किस मंडी में क्या है रेट?