MP में MSP पर गेहूं खरीदी की तारीख बदली: सरकार 1 मार्च नहीं इस तारीख से एक साथ खरीदेगी गेहूं, खाद्य मंत्री ने बताई वजह

MP Wheat Purchase On MSP: मध्यप्रदेश सरकार ने गेहूं खरीदी की तारीख बदल दी है। पहले मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीदी 1 मार्च से होने वाली थी। अब एक साथ 15 मार्च से पूरे प्रदेश में गेहूं की खरीदी की जाएगी।

MP Wheat Purchase On MSP government Decision cm mohan yadav rkg

MP Wheat Purchase On MSP: मध्यप्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तारीख बदल दी गई है। अब पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से गेहूं की खरीदी होगी। पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम में 1 मार्च से गेहूं खरीदा जाना था। वहीं बाकी संभागों में गेहूं खरीदी की तारीख 17 मार्च तय की गई थी।

पूरे MP में एक साथ 15 मार्च से गेहूं खरीदी

मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम में 1 मार्च से और शेष संभाग में 17 मार्च से खरीदी के निर्णय में बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने किसानों की मांग पर पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से ही खरीदी करने का निर्णय लिया है।

mp gehu kharidi

2600 रुपए के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल कटाई पूर्ण नहीं होने और मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने ये निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। आपको बता दें कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मार्च के बाद ही शुरू किया जाता रहा है।

मध्यप्रदेश सरकार ने क्यों लिया फैसला

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल कटाई पूर्ण नहीं होने और मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने ये निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। आपको बता दें कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मार्च के बाद ही शुरू किया जाता रहा है।

किसानों को मिलेगा 175 रुपये बोनस

[caption id="attachment_768343" align="alignnone" width="561"]govind singh rajput खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत[/caption]

मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए रुपये 2425 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। वहीं किसान हितैषी प्रदेश सरकार ने गेहूं उत्पादक किसानों के हित में बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अलावा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है।

2600 रुपए के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य के किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाएगी। खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किसानों के हित में लिए इस बड़े निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए इसे खेती को लाभ का धंधा बनाने की ओर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का एक हिस्सा बताया है।

ये खबर भी पढ़ें: एडिशनल एसपी का स्टेनो रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों कपड़ा

80 लाख टन गेहूं उपार्जन की संभावना

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश में करीब 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19 हजार 400 करोड़ और बोनस की राशि 1400 करोड़ का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।

हरदा में RTO कार्यालय का बाबू घूस लेते गिरफ्तार: EOW ने 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथों दबोचा, जानें क्यों मांगी थी रिश्वत

Madhya Pradesh Corruption: मध्यप्रदेश में करप्शन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हरदा के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में एक बाबू को ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भोपाल की ईओडब्ल्यू टीम ने आरटीओ ऑफिस के बाबू सज्जन सिंह घसोरिया को 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article