MP Weekly Trains Timetable 2025: इन दो स्पेशल ट्रेन के बढ़े फेरे, इस ट्रेन का रूट बदला, जानें पूरा शेड्यूल

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Trains Time Table Schedule 2025 Details: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया हैं। यह दो ट्रेन एमपी के 9 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Trains Time Table Schedule 2025 Details

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Trains Time Table Schedule 2025 Details

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Trains Time Table Schedule 2025 Details: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया हैं। कुछ दिन के लिए जबलपुर से अमरावती ट्रेन का रूट बदला गया है।

यह दो ट्रेन एमपी के 9 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जिसका रेलवे की ओर से टाइम टेबल जारी किया गया हैं। इनमें पहली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और दूसरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर शामिल हैं।

जानें ट्रेन का शेड्यूल

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे

- ट्रेन नंबर 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे प्रत्येक बुधवार दोपहर 12.50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रवाना होगी। जो अगले दिन पुणे स्टेशन पर गुरुवार को 11.35 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के अतिरिक्त फेरे 2 जुलाई से 31 अगस्त 2025 होंगे।
- एमपी के बीना में दोपहर 3.20 बजे, विदिशा में 4.22 बजे, रानी कमलापति 5.25 बजे, नर्मदापुरम में 6.45, इटारसी में 7.20, खंडवा में 10.23 बजे स्टॉप।

पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

- ट्रेन नंबर 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी प्रत्येक गुरुवार दोपहर 3.15 बजे पुणे से रवाना होगी। जो अगले दिन शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर सुबह 10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के अतिरिक्त फेरे 3 जुलाई से 1 जनवरी 2026 तक होंगे।
- एमपी के खंडवा में रात 1.42 बजे, इटारसी में 2.55, नर्मदापुरम में 3.18, रानी कमलापति 4.40 बजे, विदिशा में 5.30 बजे, बीना में 7.33 बजे स्टॉप।

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस हर रविवार और बुधवार के ग्वालियर से सुबह 7.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अतिरिक्त दिनों में 2 जुलाई से 28 दिसंबर 2025 तक चलेगी। सुबह 7.48 बजे डबरा, 8.17 बजे दतिया से गुजरेगी। अगले दिन सुबह 8 बजे बरौनी पहुंचेगी।

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 04138 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस हर सोमवार और गुरुवार को बरौनी से सुबह 9ण्45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अतिरिक्त दिनों में 3 जुलाई से 29 दिसंबर 2025 तक चलेगी। अगले दिन सुबह 8.12 बजे दतिया, 8.40 बजे डबरा, 10.20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

यह खबर भी पढ़ें: MP News: छात्रों को 4 जुलाई से पहले मिलेंगे लैपटॉप और साइकिल, सरकारी स्कूल के टॉपर्स को दी जाएगी स्कूटी

जबलपुर-अमरावती ट्रेन का रूट बदला

नागपुर मंडल के वर्धा-बडनेरा सेक्शन में टिमटाला स्टेशन पर प्री-एनआई और एनआई कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। जिसमें जबलपुर से अमरावती ट्रेन नंबर 12160-12159 का रूट बदला गया है।

अमरावती-वर्धा तक रद्द रहेगी ट्रेन

- ट्रेन नंबर 12160 (जबलपुर से अमरावती) 29 जून 2025 को अपनी यात्रा वर्धा स्टेशन तक ही पूरी करेगी। वर्धा से आगे अमरावती तक की सेवा उस दिन के लिए रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12159 (अमरावती से जबलपुर) 30 जून 2025 को वर्धा स्टेशन से रवाना होगी। अमरावती से वर्धा के बीच का खंड उस दिन बंद रहेगा।

यात्री यहां करें संपर्क

यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139, railmedad मोबाइल एप या railmedad.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

रतलाम में सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां बंद, डीजल में निकला पानी, पेट्रोल पंप सील

MP CM Convoy Cars

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Convoy Cars Diesel Controversy: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां 26 जून, गुरुवार रात को रतलाम में डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर ही बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिला हुआ था। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article