Advertisment

MP Weathter Forcast: कम बारिश ने बढ़ाई CM की चिंता, उज्जैन में बाबा महाकाल से करेंगे प्रार्थना, बारिश को लेकर क्या कहता है ज्योतिष और विज्ञान

MP Weathter Forcast: कम बारिश ने बढ़ाई CM की चिंता, उज्जैन में बाबा महाकाल से करेंगे प्रार्थना, बारिश को लेकर क्या कहता है ज्योतिष और विज्ञान

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weathter Forcast: कम बारिश ने बढ़ाई CM की चिंता, उज्जैन में बाबा महाकाल से करेंगे प्रार्थना, बारिश को लेकर क्या कहता है ज्योतिष और विज्ञान

भोपाल। MP Weathter Forcast: मध्यप्रदेश में सामान्य से कम हुई बारिश ने किसानों के साथ-साथ CM की भी चिंता बढ़ा दी है। अल्प बारिश को लेकर सीएम ने विभिन्न जिलों के कलेक्टरों की आपात बैठक बुला कर इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। अच्छी बारिश के लिए सीएम उज्जैन में बाबा महाकाल से प्रार्थना करने के लिए रवाना हो गए हैं।

Advertisment

अपनाएंगे ये विकल्प

अल्प बारिश को लेकर सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ मीटिंग ली है। जिसमें उन्होंने कम बारिश को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि अल्प बारिश से किसान की फसल संकट आया है। इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं,कि हाथ में हाथ धर के बैठ जाऊं। मेरी जितनी हैसियत है,उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा। मैं ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता।

पूरा महीना सूखा निकला

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को बताया कि मैं 3-4 दिनों से पूरे प्रदेश से किसानों से मिल रहा हूं। इस बार अगस्त पूरा महीना सूखा चला गया। कम बारिश में प्रदेश के 40 जिले तक सूखे में चले गए। अल्पवर्षा के कारण किसानों की फसलों में संकट आ गया है। कुछ स्थानों में सोयाबीन, धान की फसल संकट की जद में आ गई है।

उज्जैन में महाकाल से करेंगे बारिश के लिए प्रार्थना

सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रार्थना में बड़ी ताकत होती है। इसलिए आज वे उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं। जहां जाकर बाबा महाकाल की पूजा करके उनसे बारिश के लिए प्रार्थना करेंगे। उज्जैन में सीएम शिवराज सिंह चौहान पूजा करने पहुंचे हैं। जहां उनके साथ पूजा के लिए अनुष्ठान में 66 पुजारी और पुरोहित शामिल हुए हैं। बारिश की कामना के साथ महारुद्र अनुष्ठान में सीएम हिस्सा ले रहे हैं। अच्छी बारिश के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ये अनुष्ठान किया जा रहा है।

Advertisment

बारिश को लेकर क्या कहता है ज्योतिष

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 31 अगस्त को सूर्य ने मघा से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद 15 दिन तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। इसके बाद फिर नक्षत्र परिवर्तन करके उत्तरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान स्त्री-स्त्री योग बनेगा। जो खंड बारिश के योग बनाएंगे।

क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

प्रदेश में अभी तक सामान्य से 17 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। प्रदेश के 52 जिलों में से 27 जिलों में सामान्य से 20 से 46 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई है। हालांकि, किसानों के लिए राहत भरी खबर भी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून द्रोणिका का पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों छोर हिमालय की तलहटी में पहुंच गए हैं। इस वजह से मानसून ब्रेक की स्थिति बन गई है। इस वजह से तापमान लगातार बढ़ रहा है। पांच सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना है।

mp weather, mp weather forcast, mp weather update, cm in ujjain mahakal, mp news in hindi

Advertisment
mp news in hindi mp weather mp weather update mp weather forcast cm in ujjain mahakal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें