तवानगर और कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते तवा डैम का जलस्तर 1160 फीट पर पहुंच गया …तवा डैम के 13 गेटों से 7 गेटों को 7-7 फीट पर खोल दिए हैं. तवा डैम के सात गेटों से करीब 40 हजार 415 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है..इस सीजन में पहली बार तवा डैम के गेट खोले गए है.. बांध से पानी छोड़ने के साथ ही तवा नदी किनारे बसे तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि अभी बाढ़ का खतरा नहीं है.लेकिन गेट की संख्या बढ़ने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने की संभावना है. सीजन में दूसरी बार खुले तवा डैम के गेट शहडोल संभाग में नदी नाले उफान पर लोगों की जान का बना हुआ खतरा नदी में डुबकी लगाकर रेत की चोरी कर रहे माफिया नदी से रेत निकलकर लगा रहे ढेर दोनों ओर सैकड़ों की तादात पर मजदूर मौजूद ओदरी गांव के दबंग के इशारे में चल रहा रेत का खेल घुनघुटी चौकी क्षेत्र का मामला.