MP Weather : मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही मानसूनी बारिश में प्रदेश को तरबतर कर दिया है। प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं। इन क्षेत्रों में प्रशासन लगातार नजर बनाये हुए है और किसी भी अप्रिय स्थति से निपटने की पूरी तैयारी की हुई है।
इस बीच भारत मौसम विभाग ने आज अपनी दैनिक रिपोर्ट जारी की जिसमें बहुत से स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। एमपी मौसम विभाग ने दैनिक रिपोर्ट (MP Weather ) जारी करते हुए प्रदेश के 46 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (MP Weather ) ने विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, बालाघाट और सागर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की सम्भावना जताते हुए येलो अलर्ट (MP Yellow Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग ने इसके अलावा रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर और चम्बल संभाग के जिलों में कही कहीं बिजली चमकने/ गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ साथ कहीं कहीं तेज गरज के साथ बौछारें गिरने की भी सम्भावना जताई है।
पिछले 24 घंटों का हाल की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर एवं चम्बल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और नर्मदापुरम, भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं सागर एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई है।