MP Weather: एक दर्जन ​जिलों में हीट वेब का यलो अलर्ट, सावधानी के साथ चेतावनी जारी

MP Weather: एमपी में दिन के साथ —साथ अब रात का तापमान भी उछाल मार गया है। Madhya Pradesh प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 44 डिग्री को पार कर गया है। Today Mp Weather सबसे गर्म शहरों की बात करें तो एमपी का खरगौन एक बार फिर भट्टी की तरह तप रहा है। यहां का तापमान प्रदेश में सर्वाधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

MP Weather: सुबह खिली धूप के बाद फिर बढ़ी उमस, दोपहर बाद फिर बदलेगा मौसम

भोपाल। MP Weather: एमपी में दिन के साथ —साथ अब रात का तापमान भी उछाल मार गया है। Madhya Pradesh प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 44 डिग्री को पार कर गया है। Today Mp Weather सबसे गर्म शहरों की बात करें तो एमपी का खरगौन एक बार फिर भट्टी की तरह तप रहा है। यहां का तापमान प्रदेश में सर्वाधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार से प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में हीट वेव का हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Mangal Gochar 2023 : मंगल ने किया मिथुन में प्रवेश, अब बदलेगा मौसम

ये रखें सावधानियां, मौसम विभाग के अनुसार

1 — सीधे सूर्य की किरणों के संपर्क में न आएं।
2 — फुल बांहों के कॉटन के कपड़े पहनें।
3 — अपने सिर को कपड़ों और टोपी से ढककर रखें।
4 — पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।

Budh Margi 2023: दो दिन बाद मार्गी होने वाला है ये ग्रह, इन्हें रहना होगा सावधान

खरगोन, खजुराहो में 44 के पार पहुंचा पारा

मौसम विभाग के अनुसार एमपी के अधिकतर (MP Weather)जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। कई जिले तो ऐसे हैं जहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब है। रविवार को भी खरगोन जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां 44.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। खजुराहो में 44.4, नोगांव में 44.1, दमोह में 44, ग्वालियर में 43.6, गुना में 13.5, खंडवा में 43.5, रतलाम में 43.5, भोपाल में 43.3, सागर में 43.3, शिवपुरी में 43, टीकमगढ़ में 43, रायसेन में 42.4, सतना में 42.1, धार में 42, नरसिंहपुर में 42, रीवा में 42, उमरिया में 41.7, उज्जैन में 41.6, छिंदवाड़ा में 41.4, सीधी में 40.4, मलाजखंड में 40.4, मंडला में 41.2, जबलपुर में 41.1, नर्मदापुरम में 41, इंदौर में 40.8, बैतूल में 40.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article