MP Weather : मौसम में नमी बरकरार, प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश

भोपाल। मौसम विभाग ने एक बार MP Weather news फिर बदलाव के संकेत दिए है। बीते पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ मौसम में नमी देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार 14 अप्रैल से एक बार फिर मौसम में बदलाव और तापमान (Temperature) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग (Weather Forecast) के अनुसार, आज मंगलवार होशंगाबाद संभाग के जिलों के साथ खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, छिंदवाड़ा जिलों में कही कहीं गरज चमक के साथ बारिश और बौछारे पड़ने के आसार है। वही इन संभागों और जिलों में बिजली चमकने-गरजने के साथ 30/40 किमी/घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है।
आएगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत में सक्रिय है। इस सिस्टम के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसके बाद बुधवार को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा।