गर्मी के तेवर तेज होने से पहले ही नींबू ने अपने दामों से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं…वहीं अब नवरात्रि पर्व के चलते नींबू की कीमतें आसमान छू रही है…आपको बता दें कि…3 माह पहले पांच रुपए में दो नींबू मिल जाते थे…वहीं अब 20 रुपये में दो नींबू मिल रहे हैं.. होलसेल बाजार में 1 हजार पीस का बोरा 4 हजार रुपए में बिक रहा है….जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है…