भोपाल। MP Weather Update: एमपी में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल 2 से 3 दिन तक मौसम के तेवर ठंडे रहेंगे। यानि 3 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने पर एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
फिलहाल साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन गुजर रही है। जो इतनी स्ट्रॉन्ग ने होने के कारण कहीं—कहीं बारिश होने के आसार हैं। हालांकि बीते दिनों की भारी बारिश के चलते दमोह के तेंदूखेड़ा के तेजगढ़ पौड़ी जलाशय फूट गया। जिसके चलते गांवों को खाली कराया।
अभी और झेलनी पड़ेगी उमस
अभी कोई स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण एमपी में 2 से 3 दिन तक बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ेंगी। इसके बाद फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
दमोह में फूटा जलाशय, आनन-फानन में खाली कराए गांव
एमपी में भारी बारिश का कहर दमोह में देखने को मिला। जहां तेंदूखेड़ा के तेजगढ़ पौड़ी जलाशय फूटने से ये इलाका जलमग्न हो गया। जिससे कई गांव इसकी चपेट में आ गए। प्रशासन ने रात में भी आनन-फानन में गांवों को खाली करा लिया था। हालांकि इससे फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
एमपी के 4 वेदर सिस्टम एक्टिव होने से कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम में येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। तो वहीं बैतूल, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन में भी येलो अलर्ट है।
कम होंगी बारिश की गतिविधियां
साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन गुजर रही है, लेकिन ये उतने स्ट्रॉन्ग नहीं हैं। इस कारण अगले दो से तीन दिन तक मौसम खुला रहेगा। अगला सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
मध्यप्रदेश में सोमवार को भी बारिश का दौर चलता रहा। छिंदवाड़ा में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि पचमढ़ी, रतलाम, सागर, भोपाल, मंडला और उज्जैन में भी हल्की बारिश हुई। बाकी जगहों पर मौसम साफ रहा।