MP Weather Update: मौसम विभाग ने जून महीने के बारिश के आंकड़ों जारी कर दिए हैं. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत 31 में से 21 जिलों में दो से 63 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. वहीं पूर्वी हिस्से में सामान्य से कम बारिश हुई है. जून में प्रदेश में साढ़े 4 इंच ही पानी गिरा है. जबकि सामान्य आंकड़ा 5 इंच है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब जुलाई में बारिश की अनुकूल परिस्थितियां हैं. ऐसे में जुलाई महीने में बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. प्रदेश में आज से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है.
प्रदेश में आज से एक्टिव होगा स्ट्रांग सिस्टम
एमपी में आज रात से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है. जिसका असर पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिखाई देगा. ये सिस्टम 2 जुलाई रात से अगले पांच दिनों तक एक्टिव रहेगा जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा. इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग में प्रदेश में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
अगले पांच दिन इन जिलों में होगी बारिश
गुना, रायसेन के सांची और भीमबेटका, विदिशा के उदयगिरि और सागर में आकाशीय बिजली चमकने या गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, अशोकनगर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, नरसिंहपुर, दमोह और मंडला में मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, राजगढ़, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया के रतनगढ़, भिंड, खंडवा, खरगोन के महेश्वर, हरदा, देवास और कटनी में भी बारिश हो सकती है.
इन सिस्टम की वजह से बारिश
IMD के अनुसार अगले पांच दिन तक आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. तीन जुलाई से पूर्वी बंगाल की खाड़ी से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी. इससे पूर्वी हिस्से के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. चार जुलाई को कई जिले भीगेंगे. तीन जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा. 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.