मध्य प्रदेश में भोपाल, रायसेन समेत कई जिलों में हुई बारिश और ओले गिरे। धार में बारिश के साथ ओले भी गिरे. इंदौर में घने बादल छाए, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। अगले 24 घंटे 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल से तेज पड़ेगी गर्मी.
कब आएगा नल से जल: मंदसौर में 820 गांवों को अब भी पानी का इंतजार, मार्च में पूरा होना था काम, दिसंबर तक भी अधूरा
रिपोर्ट - राहुल धनगर Jal Jeevan Mission Mandsaur: मंदसौर के 820 गांवों को आज भी नल से जल का इंतजार...