हाइलाट्स
-
एमपी में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट
-
भोपाल के टेम्प्रेचर में रहेगी गिरावट
-
16 जून से मॉनसून देगा दस्तक
MP Weather update: जैसे-जैसे मॉनसून की तारीख नजदीक आती जा रही है। प्री-मॉनसून सक्रिय होता जा रहा है।
मंगलवार को प्री-मॉनसून की दूसरी बारिश हुई। अब बुधवार यानी 5 जून को भी बादल छाए रहेंगे, शाम ढलने के साथ ही मौसम में बदलाव आएगा।
मौसम विभाग ने भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
भोपाल में टेम्प्रेचर में गिरावट आएगी। दिन का पारा 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान (MP Weather Update) है।
दिन में तीन बार बदला मौसम
मंगलवार की सुबह बादलों के कारण धूप में ज्यादा तेजी नहीं दिखाई दी, लेकिन दोपहर में गर्मी ने अपने तेबर दिखाए।
शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और शाम पांच बजे हुई बारिश से मौसम सुहाना (MP Weather Update) हो गया।
बारिश के बाद तापमान में 4 डिग्री की गिरावट
भोपाल में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.72 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शाम को हुई बारिश के बाद टेम्प्रेचर में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
रात में न्यूनतम तापमान 31.46 डिग्री सेल्सियस के आसपास (MP Weather Update) रहा।
15 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को धूप-छांव वाला मौसम रहा। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
एक दिन पहले आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया था। IMD ने 15 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है।
वहीं 16 जून से 20 जून के बीच मॉनसून के दस्तक का अनुमान (MP Weather Update) है।
दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
5 जून को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। इससे दिन का तापमान 38 डिग्री तक रहने का (MP Weather Update) अनुमान है।
6 जून को भी पारे में गिरावट होने का अनुमान है। धूप-छांव रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें:Lok Sabha Election Result 2024: MP की हाई प्रोफाइल सीटों पर BJP की बड़ी जीत, इंदौर से सबसे बड़ी जीत
मई में इस दिन रिकॉर्ड गर्मी रही
इस बार नौतपा में रिकॉर्ड गर्मी रही है। नौतपा के दूसरे दिन भोपाल में 26 मई को पारा 45.4 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा।
जून के महीने में भोपाल में गर्मी और बारिश दोनों का ही ट्रेंड है। शुरू के 15 दिन तेज गर्मी पड़ती है।
10 साल में 2 बार तापमान में 45 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है, लेकिन मॉनसून की एंट्री के बाद पारे में गिरावट आने लगी है।