MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert, 28-29 सितंबर को एक और सिस्टम होगा सक्रिय!

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert, 28-29 सितंबर को एक और सिस्टम होगा सक्रिय!, आईएमडी का पूर्वानुमान

MP Weather Update: सक्रिय हुआ चक्रवाती मौसम तंत्र, 19 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार, IMD का Yellow-Orange Alert

भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम की आंख-मिचौली जारी है। बीते दिनों बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। बढ़ती उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, उज्जैन में हल्की से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटों में खरगौन, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, बालाघाट और मंदसौर में हल्की से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को बैतूल, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, मंडला, हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा में माध्यम से लेकर तेज बारिश का अनुमान जताया है। जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम तंत्र सक्रिय होने से होगी जोरदार बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में दो दिन बाद यानि 28 और 29 सितंबर के बीच एक और वेदर सिस्टम सक्रिय होने के आसार हैं। जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फिर तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके चलते अगले हफ्ते प्रदेश में फिर जोरदार बारिश हो सकती है।

MP-Weather-Update

mp weather update, today mp weather, 25 sep mp weather update, mp weather forcast, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article