Mp Weather Update : अगले 3 दिनों के लिए प्रदेश के 19 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी

भोपाल। प्रदेश में गर्मी एक बार फिर Mp Weather Update असर दिखाने वाली है आने वाले दो दिनों में पारे में एक बार फिर उछाल देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश के 19 जिलों में लू यानि गर्म हवाएं चल सकती हैं। जिसमें ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिले शामिल है। आईएमडी का अनुमान है कि 10 मई को 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
इन जिलों में चलेगी हीट वेब —
ग्वालियर,चंबल संभाग के जिलों में नर्मदापुरम, रतलाम, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रायसेन, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में गर्म हवाओं के चलने का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगले 2 दिनों में या नहीं 11 और 12 मई को तापमान में क्रमांक बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। 10 मई की सुबह तक के अनुमान की बात करें तो आकाश की स्थिति साफ रहेगी। मौसम का संभावित पूर्वानुमान मतलब शुष्क रहेगा। हवा की औसत गति 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी। अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।
0 Comments