Advertisment

MP Weather Update: मानसून की विदाई के पहले भीगेगा मध्यप्रदेश, कब होगी विदाई, अगले 24 घंटे का हाल

MP Weather Update: मानसून की विदाई के पहले भीगेगा मध्यप्रदेश, IMD के अनुसार 28 से 30 सितंबर के बीच एक वेदर सिस्टम फिर एक्टिव हो सकता है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update : क्रिसमस के पहले छाएंगे बादल, दिख सकता है कोहरा

भोपाल। MP Weather Update: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून की विदाई भी जल्द हो सकती है। लेकिन इसके पहले एक बार फिर मध्यप्रदेश भीगेगा। आईएमडी के अनुसार 28 से 30 सितंबर के बीच एक वेदर सिस्टम फिर एक्टिव हो सकता है। जो जाते-जाते एमपी का तरबतर कर सकता है।

Advertisment

अभी तक कितनी बारिश

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा 937.9 मिली मीटर है। पूरे बारिश के सीजन में हुई औसत बारिश की बात करें तो जून से लेकर पूरे मानसूनी सीजन तक यानि 25 सितंबर तक एमपी में 938.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

ये वेदर सिस्टम होगा एक्टिव

आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रह सकती है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक और नया मानसून सिस्टम बन रहा है जो की 28 सितंबर से फिर प्रदेश में बारिश करवा सकता है।

अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को प्रदेश की कई जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं जिसमें बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, देवास, बालाघाट और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं माध्यम से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है। तो वहीं जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में और सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर और श्योपुर ऐसे ​जिले हैं जहां गरज चमक और वज्रपात यानि बिजली गिर सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

15 दिनों में विदा हो सकता है मानसून

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले सप्ताह में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होने लगेंगी। इसी के साथ लोगों को थोड़ी उमस भरी गर्मी का एहसास भी होगा। इसी के साथ आने वाले 15 दिनों में मध्य प्रदेश से पूरी तरह विदा से मानसून की विदाई हो जाएगी। इस बार का मानसून आंख मिचौली के साथ किसानों को भी परेशान करता रहा। अगस्त का महीना सूखा बीतने के बाद सितंबर ने किसानों की टेंशन को कम किया। हालांकि इसके बावजूद भी वर्तमान में 6 जिले रेड जोन में हैं। यानि यहां पर सामान्य से भी कम बारिश हुई है।

बीते 24 घंटे का हाल

बीते 24 घंटों के दौरान एमपी के कई जिलों मे बारिश हुई। हालांकि राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।

क्या कहता है ज्योतिष

मानसून की विदाई को लेकर ज्योतिषीय गणित की बात करें तो सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद अब खंड वृष्टि होगी। यानि कहीं कम कही ज्यादा बारिश होगी। तो वहीं कुछ ही दिनों में हस्त नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश करते ही मानसून की विदाई हो जाएगी।

Advertisment

mp weather update, today mp weather, 26 sep mp weather update, mp weather forcast, bansal news

Bansal News mp weather update today mp weather mp weather forcast 26 sep mp weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें