MP Weather Update: गर्म हुए मौसम के तेवर, दिन के साथ रात में भी पारा हुआ हाई

MP Weather Update: गर्म हुए मौसम के तेवर, दिन के साथ रात में भी पारा हुआ हाई MP Weather Update: Weather has become hot, mercury is high in day as well as at night

MP Weather Update: गर्म हुए मौसम के तेवर, दिन के साथ रात में भी पारा हुआ हाई

भोपाल। मौसम विज्ञानियों ने इस वर्ष ज्यादा गर्मी पड़ने और अधिक दिन तक लू चलने की संभावना जताई है। वहीं दिन—रात के पारे में भी लगातार उछाल अभी से देखा जा रहा है। ऐसे में सुबह से ही धूप पड़ने लगी है। जिससे कि मौसम गर्म हो गया है। प्रदेश के नर्मदापुरम में 42 डिग्री पारा रहा जो राज्य में सबसे ज्यादा था।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजस्थान और गुजरात से आने वाली गर्म हवाओं ने गर्मी के तेवर तीखे कर दिए हैं। होली पर भी मौसम इसी तरह बना रहेगा।

मौसम विज्ञानी पीके साहा का कहना है कि इस साल लू और तीव्र लू के दिनों की संख्या बढ़ सकती है। अभी राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं के कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। वहीं हवा की दिशा भी पश्चिमी, उत्तरी-पश्चिमी है। जिससे पारे में वृद्धि का क्रम जारी है। गुरुवार को पारा थोड़ा बढ़ सकता है। लेकिन होली के दिन से पारा स्थिर होने के आसार बने हुए हैं। साहा ने बताया कि वर्तमान में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article