नौतपा के दूसरे दिन नीमच बारिश को सुबह से मौसम साफ था। धूप तेज थी गर्मी की शुरूआत भी अच्छी थी। ऐसा लग रहा था कि अब नौतपा आज से अच्छी तपिश देगा, लेकिन दोपहर बाद बादलों की आमद के साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। अपरान्ह बाद गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। इंदौर,नीमच और मंदसौर में बूंदाबांदी । देपालपुर में चल रही तेज आंधी ।