MP Weather Update Today : मध्य प्रदेश के मौसम में 10 जून के बाद बदलाव देखने को मिलेगा। 10 जून के बाद ही मानसून एक्टीव (MP Weather Update Today) हो सकता है। संभावना है कि मध्यप्रदेश में 16 जून के बाद ही बारिश होगी। मौसम विभाग (MP Weather Update Today) ने आज रविवार 5 जून 2022 को 14 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर में 16 जून के बाद बारिश (MP Weather Update Today) होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (MP Weather Update Today) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान नौगांव में 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। साथ ही दमोह में 44.5 डिग्री, खजुराहो में 45.2, सतना में 44.8 डिग्री, उमरिया में 44.5 डिग्री, गुना में 44.5 डिग्री, ग्वालियर में 45.2 डिग्री,राजगढ़ में 45 डिग्री और खरगोन में 43 डिग्री, रायसेन में 43.4 डिग्री, रतलाम में 43 डिग्री, धार में 41.3 डिग्री, भोपाल में 42.7 डिग्री और बैतूल में 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। तो वही राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, खजुराहों और नौगांव में हीट वेव का असर देखने को मिला । आज रविवार 5 जून 2022 को 14 जिलों ग्वालियर-चंबल संभाग राजगढ़, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सतना जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देरी से पहुंचेगा मानसून
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update Today) का कहना है कि इस बार मध्यप्रदेश में मानसून (MP Weather Update Today) देरी से पहुंचने के संकेत है। इंदौर में 18 से 20 जून तक मानसून (MP Weather Update Today) के पहुंचने सकता है। हालांकि 9 जून के बाद शहर में आंधी व तेज हवाओं का असर दिखाई देगा। खंडवा में भी 9 जून तक उत्तरी व पश्चिमी हवा का असर दिखेगा। 15 जून तक प्रदेश में मानसून (MP Weather Update Today) की दस्तक हो सकती है। वही ग्वालियर में 12 जून के बाद मानसून पूर्व की बारिश की शुरुवात होगी और 17 जून से वर्षा में तेज गति आएगी।