MP में आज गर्मी से मिलेगी राहत: इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update Today: MP में आज गर्मी से मिलेगी राहत: इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP में आज गर्मी से मिलेगी राहत: इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
हाइलाइट्स
  • MP में आज गर्मी से मिलेगी राहत
  • कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
  • प्रदेश में आंधी-बारिश और गर्मी का दौर

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में आज गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 80 प्रतिशत हिस्से में लू, गरज-चमक और बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1797512650370515202

बीते दिन रविवार की अगर बात करें तो प्रदेश के सबसे गर्म टॉप-10 शहरों में पृथ्वीपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, बिजावर, शिवपुरी, टीकमगढ़, नौगांव, गुना, खजुराहो और राजगढ़ रहे।

मध्यप्रदेश में इस दिन दस्तक देगा मानसून

वहीं मध्यप्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। इसे लेकर मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बंसल न्यूज डिजिटल से बातचीत में बताया कि 15 जून तक सामान्य बारिश होने की आशंका है।

वहीं, इसके बाद सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है। हालांकि, उसके एक हफ्ते बाद फिर से बूंदा-बांदी कम हो सकती है।

रविवार को इतना रहा तापमान

पृथ्वीपुर में 45.1 डिग्री

बिजावर में 45 डिग्री

शिवपुरी-टीकमगढ़ में 44 डिग्री

नौगांव में 43.8 डिग्री

ग्वालियर में 43.5 डिग्री

सिंगरौली में 43.4 डिग्री

गुना में 43.4 डिग्री

खजुराहो में 43.2 डिग्री

राजगढ़ में पारा 42.9 डिग्री

आंधी-बारिश और गर्मी का दौर

मौसम वैज्ञानिक मुताबिक, 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। रविवार तक केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों को मानसून ने कवर कर लिया है।

अब यह मानसून आगे बढ़ते जा रहा है। इससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मानसून प्रदेश में समय पर पहुंच सकता है।

अभी वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आंधी, बारिश का दौर (MP Weather Update Today) बन रहा है। जो कि अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। आज आंधी-बारिश के साथ लू का असर भी बना रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP में कई जिलों में बारिश ने दी दस्तक, जानें कैसा रहने वाला है इस महीने का मानसून?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article