/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-News-20.webp)
MP Weather Update Pachmadi Vs Masoori: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसका कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी है। यहां के तापमान ने जम्मू-कश्मीर, कटरा, हिमाचल प्रदेश के शिमला और मसूरी जैसे ठंडे स्थानों को भी पीछे छोड़ दिया है। मसूरी में रात का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में यह 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में उत्तर भारत से आई हवाओं ने ठंड (Cold) बढ़ा दी है।
एमपी में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर
मध्य प्रदेश में ठंड (Winter In MP) की स्थिति बनी हुई है, जिसका कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके रायकवार के अनुसार, उत्तरी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में अच्छी ठंड (MP Weather Today) पड़ रही है। अगले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। 29 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी हो सकती है, जिससे मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।
इन शहरों में सबसे कम रहा तापमान
पचमढ़ी में 5.6 डिग्री,
कल्याणपुर में 7.3 डिग्री,
मंडला में 7.6 डिग्री,
गिरवर में 8.9 डिग्री,
उमरिया में 9.0 डिग्री,
नौगांव में 9.3 डिग्री,
राजगढ़ में 9.6 डिग्री,
मलाजखंड में 10.1 डिग्री,
छिंदवाड़ा में 10.4 डिग्री,
नरसिंहपुर में 10.4 डिग्री,
बैतूल में 11.0 डिग्री,
खंडवा में 11.0 डिग्री,
खरगोन में 11.2 डिग्री,
टीकमगढ़ में 11.3 डिग्री,
रायसेन में 11.6 डिग्री,
गुना में 11.8 डिग्री,
सतना में 11.9 डिग्री
2 दिन बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो बुधवार को गहरे अवदाब के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके अलावा, 29 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत के पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी हो सकती है। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: एमपी के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के कलमा पढ़ने पर गरमाई सियासत: हिंदू संगठनों ने दे डाली ये चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें