हाइलाइट्स
-
बंगाल की खाड़ी में बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र
-
आज पूरे प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना
-
मध्य प्रदेश में अबतक 10.8 इंच हुई बारिश
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों मे प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार बताए हैं।
भोपाल में करीब 1 घंटे तक अच्छी बारिश हुई, इस दौरान 38 मिमी यानी कि डेढ़ इंच पानी गिर गया। सबसे ज्यादा बारिश 3 इंच ग्वालियर में हुई। मंडला में 1.7 इंच पानी गिरा तो वहीं रायसेन, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और बालाघाट के मलाजखंड में (MP Weather Update) भी तेज बारिश हुई।
मध्यप्रदेश में अब तक एवरेज 10.8 इंच बारिश
मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में अभी तक 10.8 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि ये मानसून के एवरेज कोटे से 5 फीसदी कम बारिश है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में बारिश के अलर्ट में ये कोटा पूरा हो सकता है। वहीं पूर्वी हिस्से में अब तक 18% बारिश कम हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% ज्यादा बारिश हुई है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबकि प्रदेश के सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, देवास, अलीराजपुर, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में भारी बारिश होने की संभवना है।
जबकि राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। इन जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की पूर्ण संभावना है।
20-21 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 19 जुलाई को सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, सिवनी, पन्ना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, रायसेन, विदिशा, श्योपुर, बुरहानपुर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
इन मौसमी सिस्टम की वजह से हो रही बारिश
सौराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। वहीं गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण एमपी में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आई है।