भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट: इन जिलों हो सकती है बारिश, कई जिलों में लू चलने के आसार

MP Weather Update: एमपी में गर्मी के तेवर देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को देश का सबसे गर्म स्थान दतिया रहा.

भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट: इन जिलों हो सकती है बारिश, कई जिलों में लू चलने के आसार

MP Weather Update: एमपी में गर्मी के तेवर देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को देश का सबसे गर्म स्थान दतिया रहा. हालांकि तापमान बढ़ने के साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना भी बनी है. राजस्थान में बनी मौसम प्रणालियों की वजह से आधे प्रदेश में बारिश और आधे प्रदेश में तेज गर्मी के आसार बने हैं.

बीते 24 घंटे में मौसम का मिजाज

 शनिवार को प्रदेश में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. दतिया एमपी ही नहीं देश में सबसे गर्म स्थान रहा. शनिवार को 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन सीजन में भी सीजन का सबसे गर्म दिन शनिवार को रहा. भोपाल में 43 डिग्री, इंदौर में 43.1 डिग्री और उज्जैन में पारा 44 डिग्री रहा. जबलपुर में तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. छिंदवाड़ा, डिंडौरी में अचानक शनिवार को बारिश हुई.

आज कैसा रहेगा मौसम

एमपी मौसम विभाग के अनुसार आज ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और हरदा में लू चलने के आसार हैं. वहीं बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपु, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर और नर्मदापुरम में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ये मौसम प्रणाली हैं एक्टिव

मध्य प्रदेश में इस समय नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है.यहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. जिससे मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है. जिसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी का दौर चल रहा है. उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में टेम्प्रेचर बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: MP High Court: इंदौर-ग्वालियर में बनेगा हाईकोर्ट का नया भवन, हाईकोर्ट में 4 लाख से ज्यादा लंबित मामलों का बोझ होगा कम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article