MP Weather Update: एमपी में नौतपा के छठे दिन भी भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी सीधी में पड़ी. यहां पारा रिकॉर्ड 48.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. इसके साथ ही प्रदेश के कई शहरों में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया. खजुराहो में 47 डिग्री, निवाड़ी में पृथ्वीपुर में 46.6 डिग्री, निवाड़ी में लगातार तीन दिन से पारा 46 डिग्री से ऊपर रहा है. प्रदेश के टॉप 10 सबसे गर्म जिलों में सीधी, खजुराहो, निवाड़ी, छतरपुर, सिंगरौली, शिवपुरी, दतिया, सतना, शहडोल और ग्वालियर रहे हैं.
45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
छतरपुर में 46.5 डिग्री, सिंगरौली में 46.3 डिग्री, सतना में 45.7 डिग्री, शहडोल में 45.2 डिग्री, भोपाल में 42.4 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, जबलपुर में 43.5 डिग्री, उज्जैन में पारा 41 डिग्री, शिवपुरी में 46 डिग्री, दतिया में 45.8 डिग्री और ग्वालियर में पारा 45.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.
आज सक्रिय होगा नया मौसमी सिस्टम
मध्य प्रदेश मौसम विभग के अनुसार हिमाचल के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए आज गुरुवार को एमपी में भी सक्रिय हो सकता है. ये नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आगे बढ़ रहा है. इसी के असर से दक्षिण-पश्चिम से लेकर पश्चिमी तक हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद प्रदेश में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
इस दिन आएगा मानसून
केरल में 31 मई को मानसून दस्तक दे रहा है. एमपी मौसम विभाग का अनुमान है कि जून के दूसरे हफ्ते तक मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है. केरल से एमपी तक आने में 30 से 40 दिन का समय लगता है. 15 जून से 20 जून के बीच मानसून आएगा और झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग का अनुमान है इस बार अच्छी बारिश होगी.